logo

चुनाव का पर्व-देश का गर्व गांव-गांव जाकर भजनों व गीतों से लोगों को मतदान करने के लिए कर रहे प्रेरित*

स्वीप गतिविधियों के तहत स्कूलों में भी करवाए जा रहें है विभिन्न कार्यक्रम

ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा

पलवल, 01 मई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह के मार्गदर्शन में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला के हर एक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का क्षेत्रीय प्रचार अमला बखूबी निभा रहा है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय पलवल की समस्त भजन मंडलियां जिला के सभी खंडों के गांव-गांव व गली-गली में लोगों के बीच जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगामी 25 मई 2024 तक स्वीप गतिविधियां जारी रखने की दिशा में कार्य कर रहा है।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों में भी स्वीप गतिविधियों के तहत बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर लोगों मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्कूल बच्चों व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा 25 मई 2024 को होने वाले आम चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बढ़ चढकऱ मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

0
626 views